दहेज दानवों की भेंट चढ़ीं दो जिंदगी, ससुरालवालों ने मां-बेटी को जिंदा जला दिया

यह घटना रामपुर जिले के हाजीपुरा मोहल्ले की है. महिला की पहचान शबनम के रूप में हुई है.

यह घटना रामपुर जिले के हाजीपुरा मोहल्ले की है. महिला की पहचान शबनम के रूप में हुई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
दहेज दानवों की भेंट चढ़ीं दो जिंदगी, ससुरालवालों ने मां-बेटी को जिंदा जला दिया

रामपुर एसपी अजय शर्मा

दहेज लोभियों की भूख लोगों के सर से उतरने का नाम नहीं ले रही है. इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से सामने आया है, जहां ससुराल वालों ने कथित तौर पर दहेज की मांग पूरा नहीं करने को लेकर मां-बेटी के साथ बर्बरता की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दहेज के लालचियों ने महिला और उसकी तीन महीने की बच्ची को जिंदा जला दिया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी के लिए पिता को 3 टुकड़ों में काट दिया, मां ने भी दिया बेटे का साथ

यह घटना रामपुर जिले के हाजीपुरा मोहल्ले की है. महिला की पहचान शबनम के रूप में हुई है. इस बारे में रामपुर के एसपी अजय शर्मा ने बताया की मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर जांच कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः प्यार में फेल छात्र ने मौत को लगा लिया गले, अपनी डायरी में लिखी थी ये बात

वहीं पीड़िता के भाई ने बताया कि 4 साल पहले उनकी बहन का निकाह हुआ था. शबनम का एक बेटा (उम्र 3 साल) और एक बेटी (उम्र 3 महीना) थी. पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि शबनम को उसके ससुरालवाले परेशान करते थे और दहेज के लिए दबाव बनाने थे. उसने बताया कि बुधवार को ससुरालवालों ने शबनम और 3 महीने की बेटी को जिंदा जला दिया.

Source : डालचंद

Crime news Uttar Pradesh Rampur Rampur Police
      
Advertisment