शादी से नाखुश मां ने की अपनी ही बेटी को कोर्ट परिसर से अगवा करने की कोशिश, पुलिस पकड़कर ले गई थाने

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उस महिला की लड़की ने घरवालों की मर्जी के बगैर एक युवक के शादी की थी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
शादी से नाखुश मां ने की अपनी ही बेटी को कोर्ट परिसर से अगवा करने की कोशिश, पुलिस पकड़कर ले गई थाने

सीतापुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक महिला ने कोर्ट परिसर से अपनी ही बेटी का अपहरण करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि एक युवती अपने पति के साथ कोर्ट परिसर में पहुंची थी, जहां पर उसकी मां ने उसे अगवा करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस उस महिला को पकड़कर थाने ले गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग पर बोले आजम खान, पाकिस्‍तान न जाने की सजा भुगत रहे हैं मुसलमान

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उस महिला की लड़की ने घरवालों की मर्जी के बगैर एक युवक के शादी की थी. महिला ने इस शादी का विरोध भी किया और अपने दामाद के खिलाफ थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था. जब बात नहीं बनी तो महिला ने बेटी के अपहरण की योजना बनाई.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बीजेपी नेता बीएस तोमर की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

पुलिस के मुताबिक, जब उस महिला की बेटी अपने पति के साथ किसी काम से कोर्ट पहुंची तो वहां पर महिला ने बेटी का अपहरण करने का प्रयास किया. एएसपी मधुबन सिंह ने बताया कि आज यह दंपति एक अलग बात के लिए आया था, जब मां ने उसे ले जाने की कोशिश की थी. उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया. कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला ने बेटी की शादी का विरोध किया था और अपने दामाद के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. इसकी भी जांच की जा रही है.

यह वीडियो देखें- 

sitapur Uttar Pradesh Crime news shocking news Sitapur Police
      
Advertisment