/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/21/sitapur-police-64.jpg)
सीतापुर पुलिस
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक महिला ने कोर्ट परिसर से अपनी ही बेटी का अपहरण करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि एक युवती अपने पति के साथ कोर्ट परिसर में पहुंची थी, जहां पर उसकी मां ने उसे अगवा करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस उस महिला को पकड़कर थाने ले गई.
यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग पर बोले आजम खान, पाकिस्तान न जाने की सजा भुगत रहे हैं मुसलमान
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उस महिला की लड़की ने घरवालों की मर्जी के बगैर एक युवक के शादी की थी. महिला ने इस शादी का विरोध भी किया और अपने दामाद के खिलाफ थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था. जब बात नहीं बनी तो महिला ने बेटी के अपहरण की योजना बनाई.
Sitapur: A woman allegedly tried to abduct her own daughter from the premises of a court, where the latter had come with her husband.Police say "Daughter had married a man sometime back, the mother had opposed it.She had also filed a molestation case against her son-in-law"(20.7) pic.twitter.com/AopyypSpYJ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2019
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बीजेपी नेता बीएस तोमर की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव का माहौल
पुलिस के मुताबिक, जब उस महिला की बेटी अपने पति के साथ किसी काम से कोर्ट पहुंची तो वहां पर महिला ने बेटी का अपहरण करने का प्रयास किया. एएसपी मधुबन सिंह ने बताया कि आज यह दंपति एक अलग बात के लिए आया था, जब मां ने उसे ले जाने की कोशिश की थी. उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया. कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला ने बेटी की शादी का विरोध किया था और अपने दामाद के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. इसकी भी जांच की जा रही है.
यह वीडियो देखें-
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us