6 दिन तक खाने को नहीं मिला अन्न का दाना, बिगड़ी तबीयत तो ऐसा बोले डीएम साहब

बताया जा रहा है कि बलराम एक झोपड़ीनुमा घर में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. पिछले काफी दिनों से वो टीबी की बीमारी से ग्रसित है. कुछ समय वो वो चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
6 दिन तक खाने को नहीं मिला अन्न का दाना, बिगड़ी तबीयत तो ऐसा बोले डीएम साहब

6 दिन तक अन्न का दाना न मिलने से बिगड़ी तबीयत, प्रशासन ने पहुंचाई मदद( Photo Credit : ANI)

क्षय रोग (टीबी) के रोगी बलराम पांडेय को फिर से जिंदगी की नई आस जगने लगी है. कथित रूप से भुखमरी के कारण कौशाम्बी जिले के बलराम की तबीयत बहुत ज्यादा ही बिगड़ गई थी. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए मिली जानकारी के बाद खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए कौशांबी के डीएम मनीष वर्मा को मदद पहुंचाने के निर्देश दिए. जिसके बाद बलराम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः आतंकी फंडिंग मामले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान समेत इन देशों से जुड़े हैं गिरोह के तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कौशांबी के गोपसासा गांव के बुजुर्ग बलराम पांडेय के बीमार होकर असहाय होने की जानकारी मिली थी. तत्काल डीएम मनीष वर्मा को मदद पहुंचाने और भोजन कपड़े का इंतज़ाम करने के आदेश दिए. इस पर गांव पहुंचे सीडीए व सीएमओ ने बुजुर्ग बलराम को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को भोजन कपड़ा समेत कई तरह की मदद पहुंचाई.

बताया जा रहा है कि बलराम एक झोपड़ीनुमा घर में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. पिछले काफी दिनों से वो टीबी की बीमारी से ग्रसित है. कुछ समय वो वो चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गया. परिवार की माली हालत बेहद खराब होने की वजह से बलराम को ठीक से इलाज नहीं मिल पाया. बलराम की बेटी अर्चना का कहना है कि पिता छह दिनों से भूखे थे, क्योंकि हमारे घर पर एक भी दाना नहीं था, वे भुखमरी के कारण बीमार हो गए थे. 

यह भी पढ़ेंः यूपी में नए डीजीपी की कवायद शुरू, अब तक ऐसा रहा है मौजूदा डीजीपी ओपी सिंह का कार्यकाल

वहीं कौशाम्बी डीएम ने कहा कि जैसे ही हमें सूचना मिली हमने अपनी टीम भेज दी. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम ने बताया कि 2011 की जनगणना सूची में उनका नाम गायब था, जिसके कारण वे विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ नहीं ले सके, उनका नाम अब जोड़ दिया गया है. उन्हें सभी सहायता प्रदान की जाएगी.

यह वीडियो देखेंः 

Kaushambi Cm Yogi Adithyanath Uttar Pradesh
      
Advertisment