Mathura Snake Attack: Sirohi गांव में सांप ले रहा अपने बच्चे की मौत का बदला, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

नागिन के बदले के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन मथुरा के एक गांव में इन दिनों ये घटना हकीकत होती नजर आ रही है. एक परिवार का दावा है कि नागिन अपने बच्चे की मौत का बदला ले रही है. उसके मनोज नाम के शख्स की जान ले ली है.

नागिन के बदले के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन मथुरा के एक गांव में इन दिनों ये घटना हकीकत होती नजर आ रही है. एक परिवार का दावा है कि नागिन अपने बच्चे की मौत का बदला ले रही है. उसके मनोज नाम के शख्स की जान ले ली है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Mathura Snake Attack: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक बड़ी खबर ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है. दरअसल आपने ये तो कई बार सुना होगा नाग या नागिन बदला जरूर लेते हैं. मथुरा में यही कहानी सच साबित हो रही है. रिपोर्ट में किए दावे को माना जाए तो मथुरा के सिरोहा में एक सांप अपने बच्चे की मौत का बदला ले रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

Advertisment

नागिन ने जानबूझकर मनोज को मारा

दरअसल मथुरा के सिरोहा गांव में सांप के काटने से मनोज नाम के शख्स की  मौत हो गई. उसकी मौत के बाद परिवार में मातम छा गया. यही नहीं परिवार ने इसके बाद एक बड़ा दावा कर दिया. परिवार के मुताबिक  नागिन ने जानबूझकर मनोज को डंसा. नागिन बदला लेने के मकसद से मनोज को डंस कर उसकी जान ली है. 

क्यों मनोज से बदला लेना चाहती थी नागिन

मनोज के परिवार वालों की मानें तो ये नागिन मनोज से बदला लेना चाहती थी. दरअसल मनोज के साले ने नागिन के बच्चे को मार दिया था. अगले ही दिन मनोज के भाई और बहनोई को भी सांप ने डस लिया, लेकिन कथित झाड़-फूंक से उनकी जान बच गई. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.   बच्चे तक सपनों में सांप देखने लगे हैं.

सपेरों ने नागिन को पकड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक तीन लोगों को डंसे जाने के बाद कुछ सपेरों को बुलाया गया औऱ इन सपेरों ने नागिन को पकड़ लिया. बता दें कि ये घटना मनोज की बेटी के नामकरण संस्कार वाले दिन शुरू हुई थी. ये घटना 2 जुलाई की थी. उस दिन दुर्गेश का भाई सचिन भी मौजूद था. उन्होंने मनोज के घर छत पर एक सांप को देखा तो उसे लाठी से मार दिया. उसके बाद गांव लौट गया. चार दिन बाद उसे अपने घर में एक काली नागिन दिखाई दी और उसे देखर अफरा तफरी मच गई. लेकिन तब नजर अंदाज कर दिया. 

इसके अगले दिन नागिन ने मनोज को डस लिया. उसके डसते ही हर तरफ चीख-पुकार मच गई. लेकिन मनोज की तबीयत लगातार बिगड़ती गई और निजी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उसकी मौत हो गई. 

इस पूरे मामले में देखिए ये खास रिपोर्ट...

snake video UP News Mathura News Mathura news in hindi Mathura Snake Attack
      
Advertisment