New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/19/uttarakhandaccident-88-5-17.jpg)
(फाइल फोटो)
यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एम्बुलेंस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक महिला और एक बच्चे सहित कुल सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।
Advertisment
बलदेव क्षेत्र के थाना प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने कहा, "एक एम्बुलेंस मंगलवार तड़के कुछ मरीजों को लेकर दिल्ली से आगरा जा रही थी. तभी, चालक को संभवत: झपकी आ गई और एम्बुलेंस आगरा से दिल्ली की ओर जा रही कार से जा टकराई." उन्होंने कहा, इस दुर्घटना में एक महिला सहित सात लोगों की मौत हो गई और दो महिलाओं सहित छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आगरा के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हताहतों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. उनकी पहचान करने के लिए प्रयास जारी है.
Source : PTI