/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/25/Lucknowexpresswaybusfire-74.jpg)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Express) पर रोडवेज AC बस में आग
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर रोडवेज एसी बस (AC Bus Fire) में आज आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण डिवाइडर से बस का टकराव है. जिसके बाद बस में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. बस दिल्ली के आनंद विहार (Anand Vihar) से लखनऊ जा रही थी. रोडवेज बस का ये हादसा मैनपुरी के करैल थाना क्षेत्र में हुआ. हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ' लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद रोडवेज बस में लगी आग से हुई यात्रियों की मृत्यु से मन व्यथित है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.'
यह भी पढ़ें- राजस्थान : व्यस्त बाजार में रखे ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, कई दुकानें खाक
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद रोडवेज बस में लगी आग से हुई यात्रियों की मृत्यु से मन व्यथित है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2019
इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि एक यात्री के घायल होने की खबर है. यह हादसा रविवार देर रात हुआ. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. हालांकि बस में कितने यात्री सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
Top 10 : रोडवेज की एसी बस में लगी आग, चार यात्री जिंदा जले, देखें VIDEO
Source : News Nation Bureau