Uttar Pradesh: हापुड़ में चलती कार बनी आग का गोला, 5 लोग बुरी तरह से झुलसे

पिलखुआ इलाके में ओवरब्रिज के निर्माण के लिए रखे पत्थर से कार हल्की सी टकरा गई और जिसके बाद उसमें आग लग गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Uttar Pradesh: हापुड़ में चलती कार बनी आग का गोला, 5 लोग बुरी तरह से झुलसे

गर्मी के मौसम में जैसे-जैसे तपिश बढ़ती जा रही है, वैसे ही आग अपना सितम ढहाने लगी है. एक छोटी सी चिंगारी भी अब कई बड़े हादसों में तब्दील हो जाती है. ऐसा ही एक मामला हापुड़ के पिलखुआ थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां हाइवे पर एक कार चलते-चलते आग के गोले में तब्दील हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- नोएडा: सीवर में खुदाई करने उतरे थे दो मजदूर, लेकिन मौत ने लगा लिया गले

बताया जा रहा है कि एक कार मेरठ से दिल्ली की ओर आ रही थी. पिलखुआ इलाके में ओवरब्रिज के निर्माण के लिए रखे पत्थर से कार टकरा गई और जिसके बाद उसमें आग लग गई. सूचना पर पहुुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

यह भी पढ़ें- राजधानी लखनऊ में आज फिर आग का तांडव, कल 5 लोगों की हुई थी मौत

इस हादसे में कार सवार 5 लोग झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. झुलसे लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इनकी पहचान दिल्ली के जगतपुरी निवासी राहुल, रणजीत, प्रदीप, मोहित और महेश के रूप में हुई है.

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

Car Fire hapur Uttar Pradesh fire in car hapur news Pilkhuwa
      
Advertisment