logo-image

मेरठ में एनकाउंटर, पुलिस ने मार गिराया 75 हजार का इनामी बदमाश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. देर रात पुलिस ने एनकाउंटर में एक इनामी बदमाश को मार गिराया है.

Updated on: 20 Oct 2019, 08:31 AM

मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. देर रात पुलिस ने एनकाउंटर में एक इनामी बदमाश को मार गिराया है. पुलिस से आमने-सामने की मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान सरूरपुर खुर्द निवासी संजीव पकौड़ी के रूप में हुई है, जिस पर  75 हजार रुपये का इनामी घोषित था. बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस के अलावा एक वाहन बरामद किया गया है. यह एनकाउंटर सरूरपुर क्षेत्र थाना के जंगल में हुआ.

यह भी पढ़ेंः अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं कमलेश तिवारी के असली हत्यारे, सिर्फ साजिशकर्ता ही हिरासत में

पुलिस ने बताया कि संजीव नीटू की पत्नी कविता की भी हत्या करना चाहता था, जिसके लिए वो शनिवार को तीन साथियों के साथ गांव में पहुंचा था. कविता के सुरक्षाकर्मियों की ओर से फायरिंग करने पर वह जंगल की तरफ भाग गया, जहां पुलिस ने उसे घेर लिया.

यह भी पढ़ेंः सहायक अध्यापक नहीं करेंगे BLO की ड्यूटी, कोर्ट ने सरकार से दो हफ्ते में मांगा जवाब

पुलिस का कहना है कि बदमाश संजीव ने पुलिस टीम पर गोली चलाई जो पुलिसकर्मियों के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी. जवाबी फायरिंग में गोली लगने से अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में उसने अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया.