New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/31/road-accident-highway-77.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
शामली जिले में करनाल-मेरठ राजमार्ग पर सोमवार को एक क्रेन से टकराने के बाद कार में आग लगने से कार चालक की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद झांझाना कस्बे के पास राजमार्ग पर चालक अपनी कार में फंस गया. क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मिनी बस को ले जा रही क्रेन कार से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई. उन्होंने बताया कि मृतक चालक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. कुमार के मुताबिक क्रेन चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Advertisment
Source : Agency