logo-image

हनुमान जयंती पर दिल्ली में हुई घटना का बदला लेने के लिए अयोध्या में रची गई बड़ी साजिश

दिल्ली की घटना को अंजाम देने के लिए अयोध्या में बड़ी साजिश रची गई थी इसके पीछे दिल्ली में हनुमान जयंती के दिन यात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना थी इसीलिए अयोध्या में 11 लोगों ने मिलकर एक सोची-समझी योजना बनाई

Updated on: 28 Apr 2022, 08:32 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली की घटना को अंजाम देने के लिए अयोध्या में बड़ी साजिश रची गई थी इसके पीछे दिल्ली में हनुमान जयंती के दिन यात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना थी इसीलिए अयोध्या में 11 लोगों ने मिलकर एक सोची-समझी योजना बनाई और उसे इस तरह कार्यान्वित किया जिससे ईद के दिन अयोध्या में बड़ा बवाल हो जाए और ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक ना मनाया जा सके हालांकि पुलिस ने 24 घंटे में इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया और अमन चैन बिगाड़ने की बड़ी घटना को नाकाम कर दिया अब तक पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 लोग अभी भी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश हो रही है.
 
आपको बता दें कि बीते बुधवार की सुबह अयोध्या फैजाबाद शहर की टाटशाह और कश्मीरी मोहल्ले की दो मस्जिदों के बाहर के साथ एक अन्य स्थान पर एक धर्म संप्रदाय के पवित्र ग्रंथ की फाड़े हुए कागज और अभद्र टिप्पणियों के साथ अवैध सामग्री फेंकी गई हालांकि माहौल खराब होने के पहले अयोध्या पुलिस और प्रशासन के सभी शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे और धर्मगरुओं से मुलाकात कर उन्हें भरोसे में लिया इसके बाद जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो चार मोटरसाइकिल पर सवार 11 लोग दिखाई दिए जिसमें एक आदमी मोटरसाइकिल से उतर कर विवादित सामग्री फेकता हुआ दिखाई दिया इन लोगों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सिर पर मुस्लिम टोपी लगाई हुई थी और मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदले या हटाए हुए थे सीसीटीवी फुटेज के जरिए और मुस्लिम टोपी विक्रेताओं को टटोलने के बाद पुलिस ने जब दो लोगों को पहले उठाया तो पूरी घटना उसके सामने साफ हो गई इसी के बाद पूरे मामले में 7 गिरफ्तारियां हुई हैं जबकि चार कि अभी पुलिस तलाश कर रही है गिरफ्तार हुए लोगों में महेश कुमार मिश्रा को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है जो खुद एक संगठन चलाता है और उसके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज है इसके अलावा प्रत्यूष श्रीवास्तव नितिन कुमार दीपक कुमार गौड़ बृजेश पांडे शत्रुघ्न प्रजापति और विमल पांडे का नाम पकड़े गए लोगों में शामिल है.
 
आईजी अयोध्या परिक्षेत्र कविंद्र प्रताप सिंह की माने तो इस घटना को दिल्ली में हनुमान जयंती के दिन हुई घटना का बदला लेने की नीयत से अंजाम दिया गया था और ऐसा पकड़े गए लोगों ने कबूल भी किया है इन लोगों का इरादा आने वाली ईद को लेकर अयोध्या में बड़े बवाल कराने की साजिश थी जिससे माहौल खराब हो और ईद का त्यौहार सकुशल संपन्न ना होने पाए अयोध्या पुलिस का कहना है कि लोगों की समझदारी के कारण बड़ी घटना टल गई और समय रहते पूरी घटना का खुलासा हो गया लेकिन पकड़े गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एनएसए भी लगाया जाएगा.


अयोध्या में 26 /27 अप्रैल की रात में एक बड़ी साजिश के तहत कार्यवाही की गई इसमें कुल 4 मोटरसाइकिल से 8 लोग थे इन्होंने मस्जिदों के बाहर आपत्तिजनक चीजें डाली और रास्ते में डाली जिससे लोगों ने इन लोगों ने यह योजना बनाई थी की जब ऐसा करेंगे तो शांति व्यवस्था बाधित होगी जो ईद का त्यौहार है वह डिस्टर्ब होगा और इसके पीछे इनके मन में था जैसे दिल्ली में घटना हुई थी उस दिन हनुमान जयंती थी और उस दिन डिस्टरबेंस हुआ था तो इनके मन में था कि ईद के त्यौहार को भी डिस्टर्ब करेंगे इसको लेकर इन्होंने योजना बना करके कार्रवाई की जिसमें 11 लोग से कुल और सबसे बड़ी बात यह थी कि इन लोगों ने बहुत चुपचाप अपनी पहचान को छुपाते हुए अंजाम दिया था और जिस तरह इन्होंने अपने रूप को भी बदला था मोटरसाइकिल की गाड़ियों पर नंबर को हटा दिया था जिससे इस घटना को वर्कआउट करना बहुत बड़ा चैलेंज था और और लोगों का विश्वास बनाए रखना इसमें हम लोगों ने धर्म गुरुओं से संवाद किया हम लोग मस्जिद पर गए सभी लोग थे और उन लोगों ने विश्वास व्यक्त किया की ठीक है आप लोग कार्रवाई करिए और बहुत तत्परता से हमारी टीम लगी क्राइम ब्रांच सर्विलांस टीम हमारे सारे अधिकारियों ने 24 घंटे के भीतर तार से तार जोड़ते हुए घटना को वर्कआउट किया जो सामान प्रयुक्त हुए थे हमें सर्विलांस से कुछ नहीं मिल रहा था जो सीसीटीवी फुटेज थे वह पहचान नहीं आ रहे थे तो जो सामग्रियां प्रयुक्त हुई थी यह देखा गया कि वह कहां से खरीदें कौन लोग लिए कहां से लाए जब वहां तक हम लोग पहुंच गए तब हमें सबूत मिल गया और जब हम लोगों ने दो लोगों को उठाया पहले तो सारी जानकारी मिल गई और जो इस घटना के मास्टरमाइंड थे वह भी आज सुबह पकड़ में आ गए उनसे भी पूछताछ की जा रही है यह बहुत वैज्ञानिक विवेचना थी यह एक धार्मिक उन्माद है जब इनकी मन में यह हुआ कि दिल्ली में हनुमान जयंती को घटना हुई पथराव और आगजनी हुई उसको लेकर उनके मन में था कि ईद भी शांतिपूर्ण ना रहे जय कनेक्शन इनके मन में कहीं न कहीं से था इन्होंने इस को बताया भी है।