logo-image

उत्तर प्रदेश: 33 वर्षीय शख्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव, नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री

उत्तर प्रदेश: 33 वर्षीय शख्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव, नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री

Updated on: 25 Mar 2020, 10:24 AM

लखनऊ:

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ती जा रही है. भारत में कोविड-19 (COVID19) के मामलों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कोरोना वायरस का एक और मरीज मिला है. एक 33 साल के शख्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. लखनऊ केजीएमयू के डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : मोदी सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर कसी कमर, नौकरियों में छंटनी पर कड़ी नजर

लखनऊ, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक, पीलीभीत के एक 33 वर्षीय निवासी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस शख्स की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसको किसी के संपर्क में आने से कोरोना वायरस हुआ है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने अब अमेरिका में कहर ढाया, एक ही दिन में 150 लोगों की मौत

इस मरीज का कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 40 के करीब पहुंच गई है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के चार और मामले सामने आए. कुल मिलाकर अब तक ऐसे मामलों की संख्या 38 हो गई है. इनमें से 8 आगरा के, 3 गाजियाबाद के, 11 नोएडा के, 8 लखनऊ और एक-एक लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, पीलीभीत, जौनपुर और शामली के हैं.

यह वीडियो देखें: