उत्तर प्रदेश में कोरोना से बिगड़े हालात से निपटेंगी अब 9 टीमें

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा अधिक से अधिक संख्या में होम क्वारंटीन और अस्पतालों में भर्ती मरीजों से प्रतिदिन बात की जाएगी. कहीं कोई कमी पाई जाती है तो तत्काल संबंधित डीएम व सीएमओ को जानकारी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा अधिक से अधिक संख्या में होम क्वारंटीन और अस्पतालों में भर्ती मरीजों से प्रतिदिन बात की जाएगी. कहीं कोई कमी पाई जाती है तो तत्काल संबंधित डीएम व सीएमओ को जानकारी दी जाएगी.

author-image
Ritika Shree
New Update
CM Yogi Adityanath

Yogi Adityanath( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए सिरे से योजना तैयार करने और लोगों को समय से इलाज व ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए नौ टीमें बनाई हैं. अभी तक यह काम टीम-11 देख रही थी. यह सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करेगी. मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, समिति के अध्यक्ष जरूरत के अनुसार किसी अन्य अधिकारी या विशेषज्ञ को समिति के सदस्य के रूप में जोड़ने के लिए स्वतंत्र होंगे. सभी समितियों के अध्यक्ष, समितियों द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना नियमित रूप से रोजाना होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री को देंगे. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा अधिक से अधिक संख्या में होम क्वारंटीन और अस्पतालों में भर्ती मरीजों से प्रतिदिन बात की जाएगी. कहीं कोई कमी पाई जाती है तो तत्काल संबंधित डीएम व सीएमओ को जानकारी दी जाएगी. इस बात का भी सत्यापन किया जाएगा कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को कोरोना किट व आयुष किट उपलब्ध कराई जा रही है या नहीं. उन्होंने कहा है कि अपर मुख्य सचिव सूचना एवं जनसंपर्क रोजना प्रदेश स्तर पर की जा रही कार्यवाही की विस्तृत जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराएंगे.

Advertisment

टीम 1 : चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना अध्यक्ष और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, एसीएस चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा सदस्य.

काम : सरकारी व निजी अस्पतालों में आईसीयू व ऑक्सीजन युक्त वेड की व्यवस्था कराना. सभी अस्पतालों में मैनपावर की व्यवस्था कराना. प्रदेश में चल रहे टीकारण अभियान को सुचारु रूप से संपन्न कराना और जरूरत के आधार पर टीके की आपूर्ति कराना. केंद्र सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से समन्वय करना. प्रदेश में कोरोना वायरस के संभावित एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रभावी इलाज एवं देखभाल, कोविड-19 से संबंधित चिकित्सीय व्यवस्थाएं कराना. इनमें अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड, दवाइयां व मास्क आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराना. प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं ठीक कराना.

टीम 2 : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अध्यक्ष. राज्यमंत्री अतुल गर्ग, एसीएस चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राहत आयुक्त सदस्य.

काम : एंबुलेंस की सेवाएं सुचारु रूप से सुनिश्चित कराना. प्रदेश स्तर और सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूप की व्यवस्था की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित कराना की प्रत्येक व्यक्ति की जिज्ञासा व अनुरोध सही अधिकारी व विभाग तक जरूर पहुंच जाए. सभी दवाइयों के अतिरिक्त रेमडेसिविर की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराना. होम क्वारंटीन की सुचारु व्यवस्था, मेडिकल किट उपलब्ध करना और इसकी नियमित समीक्षा करना.

टीम 3 : मुख्य सचिव अध्यक्ष. एसीएस, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा सदस्य.

काम : केंद्र सरकार एवं अन्य राज्य सरकारों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर समन्वय स्थापित करना. केंद्र सरकार को प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देना. केंद्र सरकार के सभी पत्रों का तत्काल यथासंभव उसी दिन उत्तर भेजना. अंतर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करना.

टीम 4 : आईडीसी अध्यक्ष. एसीएस अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एसीएस एमएसएमई व एसीएस श्रम एवं सेवायोजन सदस्य.

काम : प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों का सभी दिन व व्यावसायिक इकाइयों का बंदी के दिन को छोड़कर संचालन सुनिश्चित कराना. सभी इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कराना. सभी औद्योगिक व व्यावसायिक इकाइयों में काम करने वाले कर्मियों की समस्याओं का शासन व जिला प्रशासन या इकाई स्तर पर निराकरण कराना.

टीम 5 : एपीसी अध्यक्ष. एसीएस, प्रमुख सचिव कृषि, कृषि विपणन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, परिवहन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, दुग्ध विकास एवं पशुधन, निदेशक मंडी सदस्य.

काम : गेहूं क्रय की सुचारु व्यवस्था कराना. किसानों को गेहूं के मूल्य का समय से भुगतान सुनिश्चित कराना. किसानों को समय से खाद, बीज आदि सभी जरूरी व्यवस्था कराना. गो आश्रय स्थलों में भूसे, चारे आदि की व्यवस्था कराना. सभी आवश्यक सामग्रियां लोगों को उचित मूल्य पर मिले इसकी व्यवस्था कराना. कालाबाजारी न होने पाए.

टीम 6 : एसीएस गृह अध्यक्ष. प्रमुख सचिव खाद्य एवं औषधि प्रशासन, परिवहन, एडीजी कानून-व्यवस्था पीएसी सदस्य.

काम : प्रदेश में ऑक्सीजन की समुचित व समय से व्यवस्था कराना. इसके लिए केंद्र सरकार व अन्य प्रदेशों और आपूर्तिकर्ताओं व ट्रांसपोर्टरों से समन्वय स्थापित करना.

टीम 7 : एसीएस राजस्व अध्यक्ष. राहत आयुक्त व सचिव गृह सदस्य.

काम : प्रवासी कामगारों के प्रदेश में आने पर रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों और सभी जिलों में उनकी जांच व जिनके लिए आवश्यक हो, क्वारंटाइन की व्यवस्था कराना.

टीम 8 : डीजीपी अध्यक्ष. डीजीपी कारागार व एडीजी कानून-व्यवस्था पीएसी सदस्य.

काम : कंटेनमेंट जोन में प्रभावी सुनिश्चित कराना. पूरे प्रदेश में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराना. साप्ताहिक बंदी के आदेश का कड़ाई से पालन. जेलों में साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन. ट्रेनिंग सेंटर, पीएसी बटालियन को सेनेटाइज करना. इनमें तैनात फोर्स को जरूरत पर फील्ड में तैनात करना. सभी पुलिस लाइनों में कोविड केयर सेंटर स्थापित कर उन्हें नियमित रूप से संचालित कराना.

टीम 9 : एसीएस ग्राम्य विकास व पंचायती राज अध्यक्ष एसीएस नगर विकास, एमडी जल निगम, निदेशक पंचायती राज सदस्य.

HIGHLIGHTS

  • लोगों को समय से इलाज व ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए बनाई  नौ टीमें 
  • समितियों द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना नियमित रूप से रोजाना होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री को देंगे

Source : IANS

CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh Government covid19 new planning nine teams to deal with corona
      
Advertisment