मुस्लिम परिवार के 2 भाइयों व 7 बहनों समेत 9 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के सानिध्य में सहारनपुर जिले के एक मुस्लिम परिवार के नौ सदस्यों ने हिंदू धर्म को अपना लिया. सभी के नाम भी बदल दिए गए. अब अनीशा को अनन्या सैनी, राबिया को पल्लवी सैनी तो आकिल को रोहित सैनी कहा जाएगा. इसी तरह अन्य सदस्यों का भी नया नामकरण हुआ.  योग साधना यशवीर आश्रम में महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी ने वेद मंत्रों से विधि विधान से हवन-पूजन कराकर एक मुस्लिम परिवार के इन 9 सदस्यों की शुद्धि की. आकिल का कहना है कि उनके पूर्वज हिंदू ही थे, लेकिन 150 वर्ष पूर्व उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था अब वह दोबारा हिंदू धर्म में वापसी कर रहे हैं.

author-image
IANS
New Update
converted to Hindu

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के सानिध्य में सहारनपुर जिले के एक मुस्लिम परिवार के नौ सदस्यों ने हिंदू धर्म को अपना लिया. सभी के नाम भी बदल दिए गए. अब अनीशा को अनन्या सैनी, राबिया को पल्लवी सैनी तो आकिल को रोहित सैनी कहा जाएगा. इसी तरह अन्य सदस्यों का भी नया नामकरण हुआ.  योग साधना यशवीर आश्रम में महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी ने वेद मंत्रों से विधि विधान से हवन-पूजन कराकर एक मुस्लिम परिवार के इन 9 सदस्यों की शुद्धि की. आकिल का कहना है कि उनके पूर्वज हिंदू ही थे, लेकिन 150 वर्ष पूर्व उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था अब वह दोबारा हिंदू धर्म में वापसी कर रहे हैं.

Advertisment

महंत यशवीर जी महाराज ने बताया कि अब तक 225 मुस्लिमों ने दोबारा हिंदू धर्म में वापसी की है.

महंत यशवीर जी महाराज ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश में पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में हिंदुओ का उत्पीड़न कर उन्हें डराकर मुस्लिम बनाया जाता था, लेकिन अब माहौल ठीक होने पर लोग पुन: हिंदू धर्म में वापसी कर रहे हैं. जो धर्मबदल कर चले गए थे, अब उनका स्वाभिमान जाग रहा है और वे वापसी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सहारनपुर निवासी 2 भाइयों व 7 बहनों समेत 9 सदस्यों ने बघरा में यशवीर आश्रम में अपने मूल धर्म में पुन: वापसी की है. इन सभी लोगों को गंगाजल से आचमन कराकर जनेऊ धारण कराया गया.

इसके बाद लाल धागे में ओम की माला उनके गले में डाली गई. वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच हवन कराया गया. उन्होंने बताया कि सभी ने अपना नाम भी बदल लिया है. अनीशा को अनन्या सैनी, राबिया को पल्लवी सैनी, नाजिया को नीतू सैनी, वरीशा को मनीषा सैनी, गुलिस्ता को रवीना सैनी, रुखसाना को बबिता सैनी, सानिया को निशा सैनी, मो.वादिल को विवेक सैनी व आकिल को रोहित सैनी नाम दिया गया है.

Source : IANS

Muzaffarnagar News Muslim family adopted Hinduism converted to Hindu
      
Advertisment