/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/14/nn-97.jpg)
सहारनपुर( Photo Credit : FILE PIC)
सहारनपुर में फ़र्ज़ी आर सी बनाकर और लग्ज़री गाड़ियों से लोन की एंट्री हटाकर गोरखधंधा करने वाले गैंग के 9 शातिरों को गिरफ्तार करने में नगर कोतवाली पुलिस और अभिसूचना विंग को बड़ी कामयाबी मिली है. गिरफ्तार आरोपियों में एक बैंक मैनेजर भी शामिल है पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर 14 लक्जरी गाड़ी भी बरामद की है.
इस सम्बन्ध में प्रेस वार्ता करते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि फ़र्ज़ी तरीके से बैंक से लोन लेकर और लोगों को ना बताकर ये गैंग भोले-भाले लोगो को ठगने का काम करता था और लोगो का विश्वास बना रहे इसके लिए सिद्धान्त सिरोही एवम बिन्नी डंग ने अम्बाला रोड पर बालाजी ट्रेडर्स के नाम से कार सेल परचेज का दफ्तर भी खोल रखा था.जिसके चलते ही लोग विश्वास कर लेते थे।
एस पी सिटी ने बताया कि मनीष सहगल लोगों से आधार कार्ड और पेन कार्ड ले लिया करता था और बिना बताए ही लोन लेकर गैंग ठगी एंव घोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस ने 420,467,468,471,120बी -34,414 आई पी सी में वाद दर्ज करते हुए उनके अतिरिक्त बैंक मैनेजर राजीव माहेश्वरी पुत्र राधेश्याम निवासी माधो नगर,बादल पुत्रराजेश सूद, खलासी लाइन दुर्गा पुरी,आशीष पुत्र सुरेंद्र शेखपुरा खटोली मुजफ्फरनगर, रोहित पुत्र अशोक कैलाशपुरी पालम कॉलोनी दिल्ली, एवम पंकज पुत्र अश्वनी गुजराल निवासी श्याम नगर, भूतेश्वर रोड, सहारनपुर को भी जेल भेजा जा रहा है। उनके कब्जे से 14 लग्ज़री गाड़िया भी बरामद हुई हैं।
Source : Vikas Kapil