उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बारातियों से भरी गाड़ी की टक्कर, हादसे में 9 लोगों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप गाड़ी सवार लोग एक शादी समारोह के लौट रहे थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप गाड़ी सवार लोग एक शादी समारोह के लौट रहे थे.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बारातियों से भरी गाड़ी की टक्कर, हादसे में 9 लोगों की मौत

हापुड़ पुलिस

उत्‍तर प्रदेश के हापुड़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां बारातियों को लेकर जा रही एक पिकअप गाड़ी की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP के स्कूलों में बच्चों को विटामिन 'डी' के लिए धूप में बैठाया जाएगा, जानिए क्यों

मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप गाड़ी सवार लोग एक शादी समारोह के लौट रहे थे. रविवार शाम को मेरठ से बारात हापुड़ शहर में आई थी. हापुड़ के सालेपुर कोटला गांव में मेहरबान की बेटी का निकाह था. इस निकाह में शरीक होने के बाद पिकअप सवार लोग वापस अपने जा रहे थे. इसी दौरान हाफिजपुर थाना इलाके में सादिकपुर के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसके गाड़ी पलट गई. 

यह भी पढ़ें- सोनभद्र की घटना के लिये कांग्रेस और सपा नेता जिम्मेदार, रहें कार्रवाई के लिये तैयार : योगी

इस हादसे में 5 बच्चों समेत 9 लोगों की जान चली गई और10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि कुछ लोग दूर तक जाकर छिटक गए. बताया जा रहा है कि गाड़ी में 20 से 25 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. हादसे की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव का काम शुरू किया. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह वीडियो देखें- 

Crime news Accident CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh hapur
Advertisment