योगी सरकार अब छात्रों और शिक्षकों के लिए लाएगी कड़े क़ानून

शिक्षकों के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली के जरिए उपस्थिति भी अनिवार्य की जाएगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
योगी सरकार अब छात्रों और शिक्षकों के लिए लाएगी कड़े क़ानून

छात्रों और शिक्षकों के लिए कड़े क़ानून

उत्तर प्रदेश की शैक्षिक व्यवस्था सुधारने के प्रयास के तहत योगी सरकार नौंवी से बारहवीं कक्षा तक छात्रों की 80 प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। इतना ही नहीं शिक्षकों की उपस्थिति भी बायोमीट्रिक के जरिए अनिवार्य कर दी जाएगी।

Advertisment

प्रमुख सचिव (शिक्षा) जितेंद्र कुमार ने कहा, 'हम नौंवी से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों की 80 प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य करने के बारे में विचार कर रहे हैं। साथ ही शिक्षकों के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली के जरिए उपस्थिति भी अनिवार्य की जाएगी।'

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने निजी स्कूलों द्वारा ली जाने वाली फीस से जुड़े अध्यादेश का मसौदा माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसके अलावा उतर प्रदेश सरकार प्रवेश एवं फीस का नियमन करने के लिए अध्यादेश लाने का इरादा कर रही है।

उन्होंने बताया कि जनता से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। विभाग की एक समिति पंजाब और गुजरात सहित अन्य राज्यों के ऐसे कानूनों का अध्ययन करेगी।

यह भी पढ़ें- IPL के इतिहास में पहली बार महेन्द्र सिंह धोनी नहीं होंगे कप्तान, बतौर खिलाड़ी आयेंगे नज़र

Source : News Nation Bureau

Yogi Sarkar UP Secondary Education
      
Advertisment