इटावा में राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर 8 गायों की मौत, 6 घायल

इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में तमेरा की मडैया गांव के पास दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार के साथ आ रही राजधानी एक्सप्रेस से टकराने के बाद आठ गायों की मौत हो गई है, छह अन्य घायल हो गए हैं.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
cow

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : File)

इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में तमेरा की मडैया गांव के पास दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार के साथ आ रही राजधानी एक्सप्रेस से टकराने के बाद आठ गायों की मौत हो गई है, छह अन्य घायल हो गए हैं. यह घटना रविवार को जसवंतनगर और बलराई रेलवे स्टेशनों के बीच हुई.

Advertisment

गांववालों का कहना है कि जिस वक्त राजधानी एक्सप्रेस मवेशियों से टकराई, उस वक्त ये पटरी के पास चर रहे थे. आठ गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह को गंभीर चोटें आई हैं. गेटमैन और ग्रामीणों ने जसवंतनगर की ज्योत्सना बंधु सहित जिले के अधिकारियों को सूचना दी, जो मौके पर तुरंत पहुंचे.

पुलिस ने कहा कि एसडीएम ने गायों को बचाए जाने के काम पर गौर फरमाया और इसी के मद्देनजर छह घायल मवेशियों को इलाज के लिए पास की गौशाला में स्थानांतरित कर दिया. एसडीएम ने कहा, "हमने घायल गायों को इलाज के लिए नजदीकी गौशाला में भेज दिया है। ऐसा लग रहा है कि यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुई होगी। इस संबंध में आगे की जांच जारी है."

Source : News Nation Bureau

Rajdhani Express इटावा Rajdhani Train collides with cows Cows dead colliding with Rajdhani Express जसवंतनगर
      
Advertisment