लखनऊ में सीएए का विरोध कर रहे 8 लोग गिरफ्तार

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ यहां पिछले कई दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बीच अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ यहां पिछले कई दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बीच अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
उत्तर प्रदेश : विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में शख्स गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ यहां पिछले कई दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बीच अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने शनिवार को एक महिला पूजा शुक्ला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विकास त्रिपाठी ने कहा, "पुलिस ने जुलूस की वजह से घंटाघर पर जाम लगाने और धारा-144 के उल्लंघन के मामले में शनिवार को एक महिला पूजा शुक्ला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को लखनऊ पुलिस ने घंटाघर से पुरुषों की भीड़ को तितर-बितर कर लोगों को वहां से हटाया. वहीं अब घंटाघर पर आरएएफ को तैनात कर दिया गया है."

Advertisment

प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने पुलिस पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. पुलिस लगातार घंटाघर के आसपास गश्त कर रही है.

पुलिस के अनुसार, लखनऊ के घंटाघर इलाके में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक के बेटे सहित कई प्रदर्शनकारियों ने घंटाघर पर अपनी गाड़ी आड़ी-तिरछी खड़ी कर जाम लगा दिया और धारा-144 का उल्लंघन कर उत्तेजक नारे लगाते हुए जुलूस निकाला. जिसके संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

Source : IANS

uttar-pradesh-news latest-news Arrest
      
Advertisment