लखनऊ में हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की हत्या (Kamlesh Tiwari Murder) के आरोपियों को गुजरात से लखनऊ पूछताछ के लिए लाया जाएगा. अहमदाबाद की एक कोर्ट (Ahmdabad Court) ने तीनों आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दे दी है. इन आरोपियों को कोर्ट ने 72 घंटों के लिए ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी है.
इसके पहले रविवार को कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case) में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि कमलेश तिवारी के हत्यारे सूरत से लखनऊ आने के बाद लालबाग के होटल खालसा इन में रुके थे. होटल प्रबंधन ने शनिवार को इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस को हत्यारों के कमरे (जी-103) में खून से सने भगवा कपड़े, हत्या में इस्तेमाल चाकू और बैग बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें-PoK में Mini Surgical Strike के बाद पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने अभिजीत बनर्जी पर सवाल उठाने के लिए पीयूष गोयल पर बोला हमला
पुलिस के मुताबिक, संभावना है कि इसी चाकू से आरोपियों ने कमलेश तिवारी की हत्या की थी. फिलहाल, फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार है. हत्यारों के होटल से पुलिस को खून से सने भगवा कपड़े, हत्या में इस्तेमाल चाकू और बैग के अलावा शेविंग क्रीम, ब्लेड समेत कई और चीजें भी मिली हैं. होटल में दोनों युवकों ने आईडी के तौर पर अपना आधार कार्ड दिया था. आधार कार्ड से हत्यारों की पहचान सूरत निवासी शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद के रूप में हुई.