नजारा देख दहल जाएगा दिल, भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

Lucknow-Agra Expressway: शुक्रवार की दोपहर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक टैंकर और यात्रियों से भरी बस के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में 6 यात्रियों की मौत हो गई.

Lucknow-Agra Expressway: शुक्रवार की दोपहर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक टैंकर और यात्रियों से भरी बस के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में 6 यात्रियों की मौत हो गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
lucknow agra accident

Lucknow-Agra Expressway पर भीषण सड़क हादसा

Lucknow-Agra Expressway: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में बस में सवार 6 यात्रियों की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार की दोपहर कन्नौज के पास घटी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी बस लखनऊ से आगरा जा रही थी.

Advertisment

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा

इस दौरान एक टैंकर रान्ग साइड आ गई और बस से टकरा गई. इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसने भी यह हादसा देखा, उनका कहना है कि टैंकर और बस के बीच में टक्कर इतनी जोरदार हुई कि टक्कर के तुरंत बाद बस और टैंकर में आग लग गई.

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग बुझाने के साथ ही बस में सवार घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, हादसे में मरने वाले लोगों के शव को कब्जे में ले लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध बना रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, सरप्राइज देने दिल्ली से पहुंचा था पति

बस-टैंकर की टक्कर में धू-धूकर जली आग

इस भीषण सड़क हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कई घंटों तक यातायात भी बाधित हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने सड़क से गाड़ी हटाकर यातायात शुरू कराया. घटना पर कन्नौज एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस और टैंकर के बीच में टक्कर की खबर सामने आ रही है.

घायलों का इलाज जारी

फिलहाल, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बीती रात भी यूपी के पीलीभीत में शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इन दिनों लगातार प्रदेशभर से सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है. 

UP News Road Accident Lucknow-Agra Expressway road accident
      
Advertisment