उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के आलापुर इलाके में ट्रक पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. यह घटना म्याऊं-उसावां रोड पर हड़ौरा गांव के पास हुई. ट्रक पलटने से कई लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है. अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया. ट्रक में गल्ला लदा हुआ था. उसकी रफ्तार तेज थी. हड़ौरा गांव के पास मोड़ पर उसका संतुलन बिगड़ गया और पास के एक खोखे पर ट्रक पलट गया. खोखे और आसपास के लोग ट्रक के नीचे दब गए. ट्रक पलटने से 7 लोगों की मौत होत चुकी है. पुलिस प्रशासन की टीम बड़ी मशीनों के साथ बचाव अभियान में जुटी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.