उपचुनाव खत्‍म होते ही उत्‍तर प्रदेश में 7 IAS, 14 PCS के तबादले, देखें कौन कहां गया

कानून व्‍यवस्‍था पर राज्‍य में लगातार उंगली उठ रही है इसको लेकर आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर आईपीएस और पीपीएस अफसरों के भी तबादले हो सकते हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Yogi

योगी आदित्‍यनाथ( Photo Credit : फाइल)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को 7 IAS और 14 PCS अफसरों का तबादला कर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले सितंबर में थोक के भाव तबादले किए थे.  कानून व्‍यवस्‍था पर राज्‍य में लगातार उंगली उठ रही है इसको लेकर आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर आईपीएस और पीपीएस अफसरों के भी तबादले हो सकते हैं. अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंहल ने बताया कि आईएएस के तबादलों में ज्यादातर सीडीओ स्तर के तबादले शामिल हैं  जबकि पीसीएस में कुछ एडीएम को सीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट को एडीएम और कई एसडीएम को सिटी मजिस्ट्रेट स्तर पर प्रोन्नत कर तैनाती दी गई है.

Advertisment

इन IAS के हुए तबादले

  • सीडीओ प्रयागराज अरविंद सिंह को सीडीओ लखीमपुर खीरी
  • सीडीओ उन्नाव प्रेम रंजन सिंह को सीडीओ प्रयागराज
  • सीडीओ बिजनौर प्रवीण मिश्रा और एनएचएम मिशन लखनऊ की अपर मिशन निदेशक श्रीमती श्रुति को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा
  • सीडीओ वाराणसी गौरांग राठी को नगर आयुक्त वाराणसी
  • सीडीओ सुल्तानपुर मधुसूदन नागराज हुल्गी को सीडीओ वाराणसी
  • केजीएमयू लखनऊ के कुल सचिव राजेश कुमार राय को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर नगर (पूर्ववत् संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपी राज्य औद्योगिक विकास निगम)

इन PCS अफसरों के हुए तबादले

  • एडीएम वित्त एवं राजस्व रायबरेली राजेश कुमार प्रजापति को सीडीओ उन्नाव
  • सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर प्रेम प्रकाश उपाध्याय को एडीएम वित्त एवं राजस्व रायबरेली
  • आगरा के एडीएम सिटी कामता प्रसाद सिंह को सीडीओ बिजनौर
  • आगरा के सिटी मजिस्ट्रेट प्रभाकांत अवस्थी को आगरा एमडीएम सिटी
  • आगरा के एसडीएम अरुण कुमार यादव को आगरा में ही सिटी मजिस्ट्रेट
  • जौनपुर के एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश मिश्रा अब सीडीओ सुल्तानपुर होंगे
  • हाथरस के एडीएम वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार शुक्ला ओएसडी यूपी राजस्व परिषद लखनऊ होंगे
  • जालौन के सिटी मजिस्ट्रेट जगदम्बा प्रसाद सिंह को एडीएम वित्त एवं राजस्व हाथरस
  • गेल इंडिया के लखनऊ कार्यालय में सक्षम प्राधिकारी हरिशंकर लाल शुक्ला को सिटी मजिस्ट्रेट जालौन
  • संभल के एडीएम वित्त एवं राजस्व लवकुश कुमार त्रिपाठी अब एडीएम न्यायिक ललितपुर
  • बदायूं के सिटी मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार अवस्थी एडीएम वित्त राजस्व संभल बनाया गया है
  • अमेठी के एसडीएम अमित कुमार द्वितीय को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया है
  • वाराणसी के नगर आयुक्त आशुतोष कुमार द्विवेदी अब केजीएमयू लखनऊ के नए कुलसचिव होंगे
  • झांसी के सिटी मजिस्ट्रेट राम प्रकाश अब जौनपुर के एडीएम वित्त एवं राजस्व होंगे

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

IAS Cm Yogi Adithyanath Uttar Pradesh PCS
      
Advertisment