आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मैनपुरी के पास रविवार को बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 7 लोगों की मोत हो गई और 34 लोग घायल हो गए. हादसा तब हुआ, जब दिल्ली से वाराणसी जा रही एक बस ट्रक से जा भिड़ी. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के बाद वहां चीत्कार मच गई. लोगों के चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और बस में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. बाहर निकाले गए यात्रियों में 7 लोग मृत पाए गए.
हादसा इतना भीषण था कि आगे से बस के परखच्चे उड़ गए. सड़क पर हर जगह घायलों की चीख-पुकार नजर आ रही थी. ये घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआई अस्पताल भेजा गया है. घटना में बस का सामने के हिस्से के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला. दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की पहचान हो गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से घायलों को समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की अपेक्षा भी की है.