उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6743 नए मामले आए सामने, 73 मरीजों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 73 और मरीजों की मौत हो गई तथा 6743 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 73 और मरीजों की मौत हो गई तथा 6743 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
coronavirus

कोरोना वायरस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 73 और मरीजों की मौत हो गई तथा 6743 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. प्रदेश में अब तक 2,78,473 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है हालांकि इनमें से 2,11,170 लोग पूरी तरह से संक्रमण से उबर चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 73 और मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4047 हो गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- आदिवासी बहनों के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, एक ने किया सुसाइड, दूसरी की हालत नाजुक

लखनऊ में सबसे ज्यादा नौ लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रयागराज में छह, कानपुर नगर में चार, गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, महराजगंज, उन्नाव और रायबरेली में तीन-तीन, मेरठ, झांसी, बलिया, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, सुल्तानपुर, चंदौली तथा फतेहपुर में दो-दो मरीजों की मौत हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 6743 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा 887 प्रकरण सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- PUBG खेलने के लिए नाबालिग लड़के ने दादा के अकाउंट से उड़ाए 2.34 लाख रुपये, हैरान कर देगा मामला

वहीं, कानपुर नगर में 431, प्रयागराज में 306, गोरखपुर में 287, गौतम बुद्ध नगर में 236, मेरठ में 232 तथा वाराणसी में 200 नए मरीजों में संक्रमण का पता लगा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 5439 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए. राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 63,256 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

Source : Bhasha

Uttar Pradesh covid-19 corona-virus coronavirus uttar-pradesh-news Uttar Pradesh Coronavirus Cases Coronavirus in Uttar Pradesh
      
Advertisment