प्रयागराज में ATM की कैश वैन से गायब हुआ एक करोड़ 60 लाख, पुलिस भी है हैरान-परेशान

प्रयागराज में एटीएम की कैश वैन से एक करोड़ 60 लाख रुपए गायब हो गए. वारदात प्रयागराज रेलवे स्टेशन कैम्पस के सिविल लाइंस साइड की है.

प्रयागराज में एटीएम की कैश वैन से एक करोड़ 60 लाख रुपए गायब हो गए. वारदात प्रयागराज रेलवे स्टेशन कैम्पस के सिविल लाइंस साइड की है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
प्रयागराज में ATM की कैश वैन से गायब हुआ एक करोड़ 60 लाख, पुलिस भी है हैरान-परेशान

प्रयागराज में ATM की कैश वैन से गायब हुआ 60 लाख( Photo Credit : प्रतिकात्मक)

प्रयागराज में एटीएम की कैश वैन से एक करोड़ 60 लाख रुपए गायब हो गए. वारदात प्रयागराज रेलवे स्टेशन कैम्पस के सिविल लाइंस साइड की है. एसबीआई (SBI) के एटीएम में पैसे डाले जाने के दौरान ये घटना हुई. बताया जा रहा है कि एसबीआई एटीएम के पास कैश बॉक्स गायब हो गया. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर वारदात को लेकर जानकारी ले रहे हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वैन से इतनी बड़ी रकम गायब कैसे हो गयी. पुलिस को सीसीटीवी (CCTV) फुटेज से भी कोई क्लू नहीं मिल सका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

Advertisment

इसे भी पढ़ें:मंदी के बीच Diwali और Durga pooja की शॉपिंग करें अपने Budget में, बस रुख करें इन बाजारों का

बता दें कि इससे पहले भी प्रयागराज में एटीएम से लूट की घटना हुई थी. 5 मई को सलोरी में एटीएम से बदमाश महज 60 मिनट के भीतर 11.51 लाख रुपये समेटकर 3.14 मिनट पर भाग निकले थे. अब एक बार फिर से इस तरह की वारदात सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाता है.

Crime Prayagraj ATM Loot robbed
      
Advertisment