संगम नगरी प्रयागराज एक ही दिन में 6 हत्याओं से दहल गई. जिले में अलग-अलग तीन जगहों पर एक ही दिन में 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है. चौफटका इलाके में डबल मर्डर और थरवई इलाके में ट्रिपल मर्डर हुआ है. अल्लापुर में भी एक व्यक्ति की हत्या की गई है. इन घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः पत्रकार की मौत पर यूपी में सियासत गर्म, सीएम अखिलेश ने कही ये बड़ी बात
प्रयागराज में रविवार को सबसे पहली घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के चौफटका में हुई, जहां जमीनी विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई. दूसरी घटना, जॉर्ज टाउन थाना के अल्लापुर में हुई, जहां एक व्यक्ति को गोलियां से भून दिया गया. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई. अल्लापुर में बच्चा पासी पर सचिन नामक व्यक्ति को गोली मारने का आरोप है.
रविवार को ही तीसरी घटना थरवई थाना क्षेत्र के सराय चंडी में हुई. यहां पर घर में लूटपाट के बाद अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः 71 भेड़ के बदले पति ने पत्नी को कर दिया प्रेमी के हवाले, पंचायत ने सुनाया ये अनोखा फरमान
इन हत्याओं से ऐसा लग रहा है कि मानो प्रयागराज में 'जंगल राज' चल रहा है. अपराधियों में पुलिस का खौफ कतई नजर नहीं आ रहा है. क्राइम कंट्रोल में एसएसपी अतुल शर्मा पूरी तरह फेल साबित होते दिख रहे हैं. एक ही दिन में 6 मर्डर के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल होता है.
यह वीडियो देखेंः