उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद में बड़ा हादसा हो गया. डिलारी थाना क्षेत्र के नाखूनका में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गए. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 6 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें- बुर्किना फासो में चर्च पर आंतकी हमला, पादरी समेत 6 लोगों की मौत
इस हादसे में मारे गए लोग मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि ये लोग किसी रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम के वापस लौट रहे थे. डिलारी थाना क्षेत्र के नाखूनका में बस को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पास के तालाब में पलट गए. हादसे के वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 50 लोग सवार थे.
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: शिमला के एक होटल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau