ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारुति वैन कार को टक्कर मार दी.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारुति वैन कार को टक्कर मार दी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कार हादसा, 6 की मौत( Photo Credit : News State)

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारुति वैन कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में वैन में सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से चार की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पीएफ घोटाला : सरकार से भुगतान की जिम्मेदारी लेने और गजट अधिसूचना जारी करने की मांग

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ परिवार हरियाणा के बल्लभगढ़ से शादी समारोह में से बुलंदशहर के मीठेपुर अपने घर लौट रहा था. ग्रेटर नोएडा के थाना साइट-5 क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर उनकी मारुती इको वैन को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वहां से फरार हो गया. घटना में वैन के चालक समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसमें से 4 की हालत बेहद नाजुक है.

यह भी पढ़ेंः अयोध्या : न फिजा में तनाव, न चेहरों पर शिकन, राम की नगरी में गंगा जमुनी तहजीब है कायम

आशंका है कि इस घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. हादसे में मरने बालों में एक 60 साल की महिला शमशीरा, दूसरी महिला फरजाना और एक 15 साल की युवती सुमायला है. जबकि पुरुषों में यासीन, साकिर और रिहान शामिल हैं. वहीं महिला शबनम, युवती अक्सा और सिदार समेत फरहान रिहान, रुवियान, मुशर्रफ गंभीर घायल हैं. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

यह वीडियो देखेंः 

Advertisment