Uttar Pradesh: वाराणसी में अज्ञात हमलावरों ने वकील की गोली मारकर हत्या की

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Uttar Pradesh: वाराणसी में अज्ञात हमलावरों ने वकील की गोली मारकर हत्या की

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या के बाद भी वकीलों की सुरक्षा के लिए सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए हैं. अपराधी लगातार लोगों को न्याय दिलाने वाले वकीलों को निशाना बना रहे हैं. प्रयागराज में भी बाइक सवार हमलावरों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना सोरांव थाना क्षेत्र के लेहरा तिवारीपुर गांव की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- गंगा में नहाने आए युवक को सेल्फी लेना पड़ा महंगा, डूबने से हुई मौत

बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय वकील सुशील पटेल रविवार शाम अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोका और फिर ताड़बतोड़ गोलियां चला दीं. इस हमले में वकील सुशील पटेल की मौत हो गई.

एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि रविवार की रात को 50-वर्षीय अधिवक्ता सुशील पटेल की बाइक सवार हमलावरों ने फाफामऊ में गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. एसपी ने बताया कि सुशील पटेल ने हाल ही में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू किया था. कुछ लोगों ने व्यक्तिगत दुश्मनी का आरोप लगाया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- फैसला 'ऑन द स्पॉट', यूपी में पहली बार एसपी ने रेप के आरोपी को मारी गोली

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें आगरा के दीवानी परिसर में स्वागत समारोह के दौरान गोली मारी गई थी. बाद में आरोपी ने भी खुद को गोली मार ली थी. जिसकी कुछ समय बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. हत्या के दो दिन पहले ही दरवेश यादव को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का अध्यक्ष पद चुना गया था.

यह वीडियो देखें- 

Prayagraj Uttar Pradesh Crime news Prayagraj Murder advocate Sushil Patel
      
Advertisment