Ayodhya on Ram Navami : रंगों के त्योहार होली के बाद अब पुलिस प्रशासन ने चैत्र नवरात्रि और राम नवमी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. उत्तर प्रदेश के पुलिर महानिदेशक प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुआ बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है. माना जा रहा है कि अयोध्या में राम नवमी के दिन श्रीराम मंदिर में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. यही वजह है कि पुलिस-प्रशासन पूरी सतर्कता बरता रहा है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की जरूरत और सुविधा के हिसाब से तैयारियां भी की जा रही हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Cancelled Trains : भारतीय रेलवे ने एक झटके में कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें, कइयों के रूट बदले
ऐसे होगी सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार ने राम मंदिर और श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों की बैठक ली और श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा भी की. डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम का निरीक्षण किया और अधिकारियों से इसकी प्रभावशीलता के विषय में भी जाना. डीजीपी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए. कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुंरत उच्च अधिकारियों को सूचना दी जाए.
यह खबर भी पढ़ें- Cyclone Alert : साइक्लोन से बिगड़ा मौसम, देश के 15 राज्यों में झमाझम बारिश के आसार
राम नवमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की उम्मीद
जैसा कि अयोध्या में राम नवमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की उम्मीद जताई जा रही है, उससे देखने हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में एंट्री के सभी मुख्य मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इस दौरान हर आने-जाने वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. क्राउड कंट्रोल के लिए ड्रॉन कैमरों और वॉच टॉवरों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. पैदल गश्ती के लिए क्विक रिस्पांस टीम यानी क्यूआरटी और स्पेशल कमांडों फोर्स की तैनाती की जा रही है. प्रशासन हर आपात स्थिति से निपटने को तैयार है.