अमेठी में RSS कार्यकर्ता की पिटाई के लिए 5 पुलिसकर्मी निलंबित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की सोमवार रात यहां पुलिस हिरासत में पिटाई करने के मामले में एक सब-इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की सोमवार रात यहां पुलिस हिरासत में पिटाई करने के मामले में एक सब-इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
RSS

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की सोमवार रात यहां पुलिस हिरासत में पिटाई करने के मामले में एक सब-इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. आरएसएस कार्यकर्ता मानवेंद्र सिंह के मुताबिक, सोमवार शाम केशव नगर इलाके में एक युवक से करीब आधा दर्जन बदमाशों ने मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया था.

Advertisment

मानवेंद्र ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की और इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.

यह भी पढ़ें- चार ट्वीट में PM नरेंद्र मोदी ने देश के पहले CDS बनने पर बिपिन रावत को दी बधाई, कही ये बात

उन्होंने पत्रकारों को बताया, "पुलिस ने उस युवक को पकड़ा जिसका मोबाइल छीन लिया गया था और मुझे पुलिस स्टेशन भी ले गए. बाद में रात में, पुलिस ने मुझे बंद कर दिया और मुझे डंडे और बेल्ट से पीटा."

मानवेन्द्र के बड़े भाई रवि सिंह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं. खबर फैलते ही स्थानीय भाजपा नेता बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया. चूंकि अमेठी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है, इसलिए स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर विजय सिंह और चार कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया.

यह भी पढ़ें- चंद्रयान 2 की सफलता के बाद चंद्रयान 3 प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, ISRO Chief ने कहा-अगली बार...

निलंबित सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि उन्होंने बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए मानवेंद्र को थाने बुलाया था. उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ता को पीटने से इनकार किया. इस बीच, इलाके में तनाव व्याप्त है और अतिरिक्त पुलिस बल कोतवाली में तैनात किए गए हैं.

Source : IANS

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment