उत्तर प्रदेश: चंदौली में नाव पलटी, 3 लड़कियों समेत 5 महिलाएं लापता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि एसडीआरएफ को बचाव कार्य के लिए बुलाया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि एसडीआरएफ को बचाव कार्य के लिए बुलाया जाए.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Chandauli

उत्तर प्रदेश के चंदौली में नाव पलटी, 3 लड़कियों समेत 5 महिलाएं लापता( Photo Credit : ANI)

उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) में गंगा नदी में नाव पलटने से तीन लड़कियों समेत 5 महिलाएं लापता हो गईं. यह हादसा शनिवार शाम को महुजी गांव के पास हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस पांचों की तलाश में जुटी है. आशंका जताई जा रही है कि नाव के गंगा नदी में पलटने से उस पर सवार पांच महिलाओं की मौत हो चुकी है. हालांकि अभी तक एक भी महिला का शव बरामद नहीं किया गया है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम को भी बुला लिया गया है. देर रात से ही एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस तलाश और बचाव अभियान में लगे हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट सोमवार को, साढ़े 22 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

चंदौली के अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि शनिवार शाम 40 मजदूर एक नाव में सवार होकर गंगा नदी पार कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बीच नदी में पहुंचने पर नाव पलट गई. कुटियाल ने कहा कि 35 लोग तैर कर किनारे आने में सफल रहे लेकिन पांच महिलाओं लापता हैं. महेजी गांव के कई निवासी गाजीपुर से वापस घर लौट रहे थे, जब उनकी नाव पलटी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. 

यह भी पढ़ें: कौशांबी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) को बचाव कार्य के लिए बुलाया जाए. जिला मजिस्ट्रेट एनएस चहल कहते हैं कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ की एक टीम को वाराणसी से घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था और जिले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं जिला अधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक भी बचाव अभियान का निर्देशन करने के लिए मौके पर पहुंच गए थे.

यह वीडियो देखें: 

Uttar Pradesh chandauli Cm Yogi Adithyanath
      
Advertisment