उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में भीषण हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि अन्य एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना शनिवार देर शाम मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में हुई है.
यह भी पढ़ेंः उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा के ड्राइवर पर हमला, 5 लोगों पर केस दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, वैगनआर कार सवार लोग अपने किसी रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे. कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर गूलर तिराहे के निकट कार लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सभी घायलों को कुंदरकी स्थित सीएचसी ले जाया गया.
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में बच्चा चोरी के शक में महिला और उसके बच्चों की पिटाई, पुलिस ने जैसे-तैसे बचाई जान
अस्पताल के डॉक्टर्स ने घायलों में से 5 को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य का इलाज अभी चल रहा है. मृतकों में दो महिला, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है, जो एक ही परिवार के सदस्य थे. इनकी पहचान गुड्डू, मोहम्मद रफी, रूबी, फूल और फातिया के रूप में हुई है. जबकि घायल का नाम महबूब बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह वीडियो देखेंः