सबसे बड़ी कार्रवाई; इस मामले में महराजगंज के डीएम और 2 एसडीएम समेत 5 अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में निराश्रित गौशाला में हुई गड़बड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है.

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में निराश्रित गौशाला में हुई गड़बड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
सबसे बड़ी कार्रवाई; इस मामले में महराजगंज के डीएम और 2 एसडीएम समेत 5 अधिकारी निलंबित

महराजगंज के डीएम और 2 एसडीएम समेत 5 अधिकारी निलंबित, जानिए क्यों( Photo Credit : News State)

गौ संरक्षण और संवर्धन को लेकर बेहद संवेदनशील उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महराजगंज जिले में गौ संरक्षण में अनियमितता पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की है. मामले की जांच के बाद योगी सरकार ने महराजगंज के डीएम और दो एसडीएम समेत 5 बड़े अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. गोवंश को लेकर होने वाले खर्चों का सही जवाब न दे पाने पर यह कार्रवाई की गई है. पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव आर.के. तिवारी ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Video: भाषण देते-देते फिर रो पड़े आजम खान, बोले- घट गया है 22 किलो वजन

मुख्य सचिव आर के तिवारी ने बताया कि गौशाला प्रकरण की जांच में पता चला कि गौशाला के अंदर ढाई हजार गोवंश होना चाहिए था, जबकि केवल 900 गोवंश वहां पाए गए. ये एक गंभीर अनियमितता है. उन्होंने बताया कि जांच में जिला स्तरीय अधिकारियों की अनियमितता जाहिर हुई है. गोवंश की संख्या को लेकर जिले के अधिकारी सही जवाब नहीं दे सके. गोवंश को लेकर होने वाले खर्चों का सही जवाब अधिकारी नहीं दे पाए, ये एक बड़ी वित्तीय अनियमितता है.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के मऊ में सिलेंडर ब्लास्ट, मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई

उन्होंने बताया कि इस मामले में जिलाधिकारी महराजगंज अमरनाथ उपाध्याय, तत्कालीन एसडीएम देवेंद्र कुमार, वर्तमान एसडीएम सत्यम मिश्र के अलावा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव उपाध्याय और पशु चिकित्सा अधिकारी वीके मौर्य तल्काल निलंबित किया गया है. गौवंश मामले में कार्रवाई के बाद महराजगंज जिले में नई तैनाती की गई है. उज्जवल कुमार को महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Uttar Pradesh Cm Yogi Adithyanath Maharajganj Dm
Advertisment