Advertisment

नोएडा से साहिबाबाद तक बनाए जाएंगे 5 मेट्रो स्‍टेशन, पढ़े पूरी खबर

नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी (Noida Electonic City) से साहिबाबाद (Shahibabad) तक मेट्रो की संशोधित डीपीआर तैयार कर ली गई है

author-image
Vikas Kumar
New Update
नोएडा से साहिबाबाद तक बनाए जाएंगे 5 मेट्रो स्‍टेशन, पढ़े पूरी खबर

नोएडा से साहिबाबाद तक बनेंगे 5 मेट्रो स्‍टेशन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी (Noida Electonic City) से साहिबाबाद (Shahibabad) तक मेट्रो की संशोधित डीपीआर तैयार कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक, अब केवल 5 मेट्रो ही बनाए जाएंगे. बता दें पहले इस रूट पर कुल 6 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण होना था. इस वजह से 470 करोड़ रुपये लागत कम हो गई है। डीएमआरसी अगले दो-तीन दिनों में संशोधित डीपीआर जीडीए को सौंप देगा। इसके बाद प्राधिकरण मेट्रो फेज तीन की दोनों संशोधित डीपीआर शासन को भेजेगा।

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मुख्य सचिव की अगुवाई में बैठक शुरू हुई। इसमें गाजियाबाद डिवेलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) के चीफ टाउन प्लानर इस्तयाक अहमद, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी), नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपेरेशन (यूपीएसआईडीसी) के आरएम व आवास विकास परिषद के आरएम मौजूद रहे।

सबसे पहले डीएमआरसी ने नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद और वैशाली से मोहननगर रूट की डीपीआर पेश की। रिपोर्ट में बताया गया कि नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक प्रस्तावित रूट की कुल लंबाई 5.11 किमी है। इस पर 5 स्टेशन बनेंगे। इस रूट पर करीब 1886 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं वैशाली से मोहननगर तक के प्रस्तावित रूट की कुल लंबाई 5.6 किमी होगी। इस रूट पर कुल 4 स्टेशन बनेंगे। जिस पर 2162 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें: कालिंदी कुंज मार्ग बंद होने से रोज लेट पहुंचता था ऑफिस, छोड़नी पड़ी नौकरी

ये होंगे स्टेशन

डीपीआर के अनुसार वैशाली से मोहनगर रूट पर चार स्टेशन प्रह्लादगढ़ी, सेक्टर-14 वसुंधरा, साहिबाबाद और मोहनगर होगा। वहीं नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद रूट पर 5 स्टेशन वैभवखंड, डीपीएस इंदिरापुरम, शक्तिखंड, वसुंधरा सेक्टर-5 और साहिबाबाद होगा।

Metro News Shahibabad UP News Noida Electronic City Delhi Metro
Advertisment
Advertisment
Advertisment