उत्तर प्रदेश : तेज रफ्तार कार की ट्रक से भीषण टक्कर, 2 साल के बच्चे सहित 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के राय बरेली जिले में गुरुवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई. पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में दो साल के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के राय बरेली जिले में गुरुवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई. पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में दो साल के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : तेज रफ्तार कार की ट्रक से भीषण टक्कर, 2 साल के बच्चे सहित 5 लोगों की मौत

Road accident (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के राय बरेली जिले में गुरुवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई. पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में दो साल के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई. बुरी तरह से क्षतिग्रस्त वाहन से मृतकों के शवों को बाहर निकालने में पुलिस को दो घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. सभी मृतक प्रयागराज के जीटीबी नगर इलाके के रहने वाले थे और वह अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में कुंदनगंज गांव के समीप यह दुर्घटना हो गई.

Advertisment

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मृतकों की पहचान विभूती शर्मा (40), उसकी पत्नी कंचन शर्मा (38), उनकी दो साल की बेटी, एक अज्ञात महिला और चालक आलोक सिंह (27) के रूप में हुई है। उनकी पांच साल के बेटी काव्या को पास के चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि वे ट्रक चालक की तलाश कर रहे हैं, जो घटना स्थल से फरार हो गया है. चालक ने ट्रक को सड़क पर खड़ा कर दिया था, जिसके कारण दुर्घटना हुई.

Source : IANS

Uttar Pradesh Road Accident
      
Advertisment