उन्नाव रेप पीड़िता का एक्सीडेंट: ये 5 चीजें बड़ी साजिश की ओर इशारा करती हैं

उन्नाव रेप कांड एक बार फिर से चर्चा में है. उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के कारण एक बार यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है. इसके साथ ही बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर भी चर्चा में आ गए हैं.

उन्नाव रेप कांड एक बार फिर से चर्चा में है. उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के कारण एक बार यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है. इसके साथ ही बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर भी चर्चा में आ गए हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे रेप के आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, कोर्ट ने दी अनुमति

कुलदीप सेंगर (फाइल फोटो)

उन्नाव रेप कांड एक बार फिर से चर्चा में है. उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के कारण एक बार यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है. इसके साथ ही बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर भी चर्चा में आ गए हैं. पीड़िता की मां ने इस सड़क हादसे को लेकर आरोप लगाया है कि कुलदीप सिंह सेंगर लगातार उनके परिवार को धमकी दे रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सपा नेता के भाई का था ट्रक या नहीं, जानिए इस सवाल का अखिलेश यादव ने क्‍या जवाब दिया

उसी ने पूरे परिवार को खत्म करने के लिए यह एक्सीडेंट साजिशन करवाया है. इस मामले में एक के बाद एक ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसके कारण यह दुर्घटना कम बल्कि साजिश ज्यादा नजर आ रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस मामले में किसी भी तरह की साजिश की पुष्टि अभी नहीं की है.

यह भी पढ़ें- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान पर बीजेपी ने FIR दर्ज करवाया, जानें क्यों

पुलिस ने यह भी कहा है कि अगर परिजन चाहें तो जांच सीबीआई को भी सौंपी जा सकती है. पुलिस ने जेल में बंद पीड़िता के चाचा की तहरीर पर बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई समेत कई लोगों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

आइए उन चीजों पर नजर डालें जिससे यह दुर्घटना साजिश ज्यादा लग रही है.

  1. हादसे के वक्त पीड़िता और उसके परिवार के साथ सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थे? जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर पीड़िता को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है.
  2. ट्रक ने अपनी लेन से हटकर गलत साइड में आकर टक्कर क्यों मारी.
  3. जिस ट्रक ने कार को टक्कर मारी है उसकी नंबर प्लेट पुती हुई थी. जिसे लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. अगर यह साजिश नहीं है तो नंबर प्लेट के संग छेड़छाड़ क्यों की गई?
  4. जेल में बंद पीड़िता के चाचा ने FIR में पुलिस को बताया है कि लड़की की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके सहयोगियों को यह जानकारी दी थी कि आज पीड़िता के साथ कोई गार्ड नहीं है. इससे भी सवाल उठता है कि क्या जेल से ही सेंगर गवाहों और पीड़ितों को खत्म करवाने चाहता था और क्या वह ऐसा कर सकता है?
  5. दुर्घटना के बाद पीड़िता का KGMU के ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है. पुलिस ने सोमवार को एक संदिग्ध युवक को पीड़िता के पास जाते वक्त दबोचा है. जिस तरह रेप के मामले में मुख्य गवाह पीड़िता की चाची की मौत इस हादसे में हुई है वह भी संदेह की स्थिति बना रही है. हालांकि पुलिस इसे साजिश नहीं मान रही है.

Akhilesh Yadav uttar-pradesh-news latest-news Unnao rape case Unnao Rape Victim
Advertisment