आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

यह भीषण हादसा आगरा के फतेहाबाद इलाके में हुआ है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के आगरा में फतेहाबाद कट के पास एक डबल डेकर बस पीछे से ट्रक में घुस गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह भीषण हादसा आगरा के फतेहाबाद इलाके में हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 28 जून 2019

जानकारी के मुताबिक, यह डबल डेकर बस बिहार से जयपुर जा रही थी. इसी दौरान आगरा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद कट के पास बस पीछे से ट्रक में घुस गई. हादसा इतना भयंकर था कि डबल डेकर बस के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई.

यह भी पढ़ें- बालाकोट हमले पर पाक की नापाक हरकतों का खुलासा करने वाली इटली की पत्रकार ने लगाई गुहार

इस हादसे में एक बच्ची समेत 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह वीडियो देखें- 

agra accident news Uttar Pradesh Agra-Lucknow Expressway Crime news
      
Advertisment