आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस-कार की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत, 20 गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. बस और कार की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. बस और कार की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
road

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. बस और कार की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हो गए. अनियंत्रित बस ने कार को टक्कर जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे बस और कार दोनों गड्ढे में जा गिरी. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. राहत बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. तभी सौरिख थाना क्षेत्र के पास तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित हो कर कार को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरी. कई घयलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है. 

Advertisment

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सभी घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

Source : News Nation Bureau

Accident Uttar Pradesh kannauj Expres way
      
Advertisment