नोएडा: DLF Mall की छत पर मिला PVR कर्मचारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया केवल नोएडा का ही नहीं बल्कि पूरे दिल्ली-एनसीआर का सबसे व्यस्त मॉल में से एक है.

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया केवल नोएडा का ही नहीं बल्कि पूरे दिल्ली-एनसीआर का सबसे व्यस्त मॉल में से एक है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Mall

नोएडा में स्थित DLF Mall of INDIA( Photo Credit : https://twitter.com/BeesandBaubles)

उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of INDIA) की छत पर एक 48 साल के शख्स का संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 48 साल के भूवनचंद्र मॉल में स्थित पीवीआर सिनेमा में काम करते थे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस अपने साथ फॉरेंसिक टीम लेकर मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई है. मामले की जांच के लिए नोएडा पुलिस नोएडा सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल की छत को सील कर दिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के जाल में फंसा पाकिस्तान, डेविड वॉर्नर ने जड़ा 22वां टेस्ट शतक

बता दें कि मौजूदा समय में डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया केवल नोएडा का ही नहीं बल्कि पूरे दिल्ली-एनसीआर का सबसे व्यस्त मॉल में से एक है. ये मॉल भारत के सबसे बड़े मॉलों में गिना जाता है. डीएलएफ मॉल में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली से भी काफी लोग आते हैं. ये मॉल 7 मंजिला है, जिसमें अलग-अलग ब्रैंड के करीब 333 स्टोर्स मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: स्कूल के बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिख रहे हैं 1,00,000 चिट्ठियां, जानें क्यों

बताते चलें कि अभी हाल ही में नोएडा सेक्टर 38ए के एक मॉल से कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी. 40 वर्षीया महिला ने मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित फूड कोर्ट से छलांग लगा दी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. उस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त वहां मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक महिला ने रात के समय मॉल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

DLF Mall of India Noida DLF mall DLF Mall of India DLF noida news DLF Mall Noida Noida Police
Advertisment