योगी सरकार का दावा- राज्य में घटा क्राइम का ग्राफ, ढाई साल में पकड़े गए 9833 अपराधी, 94 हुए ढेर

साथ ही दावा किया गया है कि योगी सरकार के प्रयासों से साल 2018 में डकैती, बलात्कार, हत्या, अपहरण, लूट जैसे अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Yogi

फाइल फोटो

योगी सरकार के राज में उत्तर प्रदेश में अपराधियों की शामत आई हुई है. राज्य में दनादन एनकाउंटर का दौर जारी है. पुलिस अपराधियों का क्राइम रिकॉर्ड खंगाल कर निशाना बना रही है. सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से लेकर अब तक अलग-अलग जगहों पर 4458 मुठभेड़ हुईं हैं. जिनमें 94 अपराधियों को मार गिराया गया है, जबकि 9833 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. राज्य सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अफवाहों के बीच गाजियाबाद से 5 महीने का बच्चा हुआ चोरी, पीड़ित मां पहुंची थाने

उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर बताया, 'पिछले ढाई साल में पुलिस और अपराधियों के बीच 4458 मुठभेड़ हुईं, जिनमें 9833 अपराधी गिरफ्तार किए गए. 1484 घायल हुए और 94 अपराधी पुलिस की आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में मारे गए.'

इसके साथ ही दावा किया गया है कि योगी सरकार के प्रयासों से साल 2018 में डकैती, बलात्कार, हत्या, अपहरण, लूट जैसे अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है. सरकार के मुताबिक, 2018 में डकैती में 42.63 प्रतिशत, बलात्कार में 7.63 प्रतिशत, हत्या में 7.08 प्रतिशत, लूट में 22.1 प्रतिशत और फिरौती-अपहरण में 30.43 प्रतिशत की कमी आई है.

यह भी पढ़ेंः नई 'खेलकूद नीति' बनाएगी UP सरकार, पारंपरिक खेलों को देगी बढ़ावा, स्टेडियम में लागू होगा नया ड्रेस कोड

उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर बताया कि है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार भू-माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इन अपराधियों के अवैध रुप से अर्जित करीब 1 अरब, 94 करोड़, 48 लाख रुपये की अवैध संपति भी जब्त की जा चुकी है.

Source : डालचंद

Uttar Pradesh Cm Yogi Adithyanath Crime Graph In Up DGP OP Singh
      
Advertisment