/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/12/sonbhadra-storm-72.jpg)
UP में बारिश के साथ आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, 43 लोग मरे( Photo Credit : फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शनिवार को तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान में जमकर कहर बरपाया है. शनिवार को आए आंधी-पानी में राज्य में अब तक 43 लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं में कुल 43 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा तेज बारिश (Rain) और आंधी के कारण राज्य के कई हिस्सों में पेड़ गिर गए तो कई जगहों पर मकान गिर गए.
यह भी पढ़ें: Alert: एक चौथाई कोविड-19 संक्रमित एक हफ्ते में मिले और आज से शुरू हो गया 'अनलॉक 1'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने का कार्य करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने आपदा में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: UP में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 8075, अब तक 217 मौतें, जानें हर जिले का हाल
उत्तर प्रदेश के उन्नाव और कन्नौज जिले में बारिश और आंधी-तूफान से संबंधित घटनाओं में मारे गए 43 लोगों में से उन्नाव में 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कन्नौज में पांच लोग मारे गए हैं. इसके अलावा आगरा में भी 3 लोगों की मौत की सूचना हैं. आगरा में 124 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी आने की वजह से विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को भी नुकसान पहुंचा है. इसमें संगमरमर और लाल पत्थर की जालियों के अलावा भी कई नुकसान हुए हैं. ताजमहल के अंदर कोई क्षति नहीं हुई है, लेकिन बाहर रेलिंग गिरी है, दरवाजे के नीचे एक पत्थर लगता है, वह क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं ताजमहल परिसर में लगे पेड़ टूट कर गिरे हैं.
यह वीडियो देखेें:
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us