Advertisment

पत्रकार पर हमला करने वालों पर योगी सख्त, 4 पुलिस कर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश में एक पत्रकार पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने जानकारी दी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

उत्तर प्रदेश में एक पत्रकार पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मियों को बुधवार देर शाम निलंबित किया गया.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी बोले, 'मध्यस्थता के लिए और समय मिले'

प्रभारी राजेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह व कांस्टेबल धर्मेद्र कुमार व रोहित कुमार को पत्रकार श्याम जोशी पर हमला करने के बाद निलंबित किया गया. जोशी ने मंगलवार को पुलिसकर्मियों से ड्यूटी के दौरान अपना वाहन सड़क के मध्य में नहीं खड़ा करने को कहा था, क्योंकि लोग पहले ही गोवर्धन रोड पर यातायात जाम का सामना कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों के छात्रों को दी जाएगी NCC की ट्रेनिंग

इससे पहले बुधवार को पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात की और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. जोशी को बुधवार शाम को अस्पताल से छुट्टी से दी गई.

माथुर ने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी ने चार पुलिसकर्मियों को दोषी पाया है. उच्च अधिकारियों को इनके जोन से बाहर तबादले के लिए एक पत्र भी भेजा गया है.

Source : IANS

Police Journalist Suspend Uttar Pradesh uttar-pradesh-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment