आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में भयंकर सड़क हादसा हुआ है. हाथरस मार्ग पर एक चलती कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई.

उत्तर प्रदेश के आगरा में भयंकर सड़क हादसा हुआ है. हाथरस मार्ग पर एक चलती कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत

आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत( Photo Credit : News State)

उत्तर प्रदेश के आगरा में भयंकर सड़क हादसा हुआ है. हाथरस मार्ग पर एक चलती कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों में से चार की मौत हो गई है. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना में मरने वालों में दो पुरुष और दो महिला शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी मर्डर केसः 2 मौलानाओं पर हत्या का मुकदमा दर्ज, जांच के लिए SIT गठित

बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के लोग बिसावर से आगरा महिला को डिलेवरी के लिए मारुति 800 कार से ले जा रहे थे. तभी खंदौली थाना क्षेत्र में हाथरस मार्ग पर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई. मौके पर ही दो पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि डिलेवरी वाली महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी की पत्नी बोलीं- नहीं मानी हमारी यह मांगें तो कर लूंगी आत्मदाह

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. हालांकि अभी तक हादसे के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. मरने वालों की भी पहचान नहीं हो पाई है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Accident Uttar Pradesh Road Accident agra
Advertisment