बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, 2 युवकों समेत 4 लोगों की मौत

युवकों ने हेलमेट नहीं पहनाथा. इस कारण उनके सिर में चोट आई और खून ज्यादा बहने से मौत हो गयी

युवकों ने हेलमेट नहीं पहनाथा. इस कारण उनके सिर में चोट आई और खून ज्यादा बहने से मौत हो गयी

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

बरेली में हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों समेत चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात बारादरी थाना क्षेत्र स्थित पीलीभीत बाईपास पर डोहरा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी. इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सौरभ (22) और शानू (21) को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि सौरभ एक सहकारी समिति के सचिव योगेंद्र पाल का बेटा बताया जाता है. युवकों ने हेलमेट नहीं पहनाथा. इस कारण उनके सिर में चोट आई और खून ज्यादा बहने से मौत हो गयी. उधर, बरेली के ग्रामीण क्षेत्र भुता—बरेली मार्ग पर शनिवार शाम मरेला चौकी के निकट ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में घायल मोटरसाइकिल सवार महिला खुशनसीब (28) और उसकी बेटी अलीशा (छह माह) की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल इलियास और उसके बेटे वारिस का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. 

Source : Bhasha

death Road Accident Bike
Advertisment