Uttar Pradesh: जौनपुर में बेकाबू कार सड़क किनारे पुलिया में घुसी, 4 लोगों की मौके पर मौत

यह हादसा जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र में समाधगंज बाज़ार के समीप हुआ है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Uttar Pradesh: जौनपुर में बेकाबू कार सड़क किनारे पुलिया में घुसी, 4 लोगों की मौके पर मौत

फाइल फोटो

आगरा के बाद अब जौनपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया में जा घुसी. इस हादसे में कार सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष बताए जा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कथित गौतस्करों को ग्रामीणों ने पकड़कर रस्सी से बांधा, फिर लगवाए गौ माता की जय के नारे, देखें VIDEO

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र में समाधगंज बाज़ार के समीप हुआ है. इस घटना में मरने वाले लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कार में फंसे चारों मृतकों के शवों को निकाला गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें- अस्पताल की संचालिका ने सिरिंज से खून निकालकर ऐसे रची गैंगरेप की कहानी

बता दें कि आज सुबह ही आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 29 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. जबकि 15 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे नाले में गिर गई. 

यह वीडियो देखें- 

Jaunpur Uttar Pradesh accident news Crime news
      
Advertisment