उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सोमवार सुबह मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गए. इस हादसे में 4 मजूदरों की मौत हो गई. जबकि 19 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें- बड़े भाई को मारने के चक्कर में व्यक्ति ने गलती से अपनी ही पत्नी को मार दिया
महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के शिवचरणडीह गांव के पास यह हादसा हुआ है. हादसे के वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में 23 मजदूर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर ईंट-भट्टे पर काम करते थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सभी मजदूर सोमवार सुबह अपने लोहेपनिया गांव जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- जल चौपाल लगाने आया था नोडल अधिकारी, युवक ने पिटाई कर गांव से भगा दिया
रास्ते में शिवचरणडीह गांव के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गए. जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रॉली की नीचे दबे लोगों को निकाला गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 मजदूर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
यह वीडियो देखें-