कानपुर के घाटमपुर थाना अंतर्गत पतारा चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इस सड़क हादसे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिस क्वालिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है उसका नंबर UP78 AW 1222 है. क्वालिस गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा है. सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को पतारा सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी में मौजूद डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया व दो लोगों को जिला अस्पताल में रेफर किया.
इस हादसे में ड्राइवर मो शाहिद पुत्र मो हनीस (50), सुरैया पत्नी मो शहीद 45 वर्ष, रिजवाना पत्नी इस्लाम (38), सरताज आलम पुत्र जब्बार (34) की मौत हो गई. वहीं मोहिंन पुत्र हनीफ और अफसाना पत्नी इरफान घायल हो गए.
Source : News Nation Bureau