'जय श्री राम' नहीं बोलने पर लड़के की जमकर की पिटाई, मामला दर्ज

बाइक सवार चार बदमाशों ने ताज को घर से कुछ दूरी पर रोक लिया और टोपी पहनने पर किया सवाल

बाइक सवार चार बदमाशों ने ताज को घर से कुछ दूरी पर रोक लिया और टोपी पहनने पर किया सवाल

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
'जय श्री राम' नहीं बोलने पर लड़के की जमकर की पिटाई, मामला दर्ज

4-bike-rider-beaten-a-muslim-boy-due-to-not-speaking-jai-shree-ram

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कथित रूप से 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर 16 साल के एक मुस्लिम लड़के की अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है और उस वक्त बारा इलाके का रहने वाला लड़का मोहम्मद ताज किदवई नगर में नमाज अदा करने के बाद घर लौट रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी से मिले अशोक चव्हाण, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने ताज को घर से कुछ 100 मीटर पहले रोक लिया और टोपी पहनने पर सवाल किया. बारा इलाके के एसएचओ सतीश कुमार सिंह ने कहा, "हमलावरों ने नाबालिग से जय श्री राम बोलने के लिए कहा और जब उसने मना किया तो उसे धक्का दिया और पीटा."

यह भी पढ़ें - IMA Jewels case : SIT ने छापा मारकर 1 करोड़ रुपये से अधिक की दवाई की बरामद

ताज ने कहा कि उन लोगों ने उससे कहा कि इस इलाके में टोपी पहनने की इजाजत नहीं है. ताज ने कहा कि उसने मदद के लिए चिल्लाया और आसपास के दुकानदारों से मदद की अपील की. बाद में कुछ राहगीर उसके पास पहुंचे तब आरोपी वहां से फरार हो गए. अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. लड़के की चिकित्सा जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • जय श्री राम नहीं बोलने पर लड़के को पीटा
  • चार बाइक सवार ने मुस्लिम लड़के को पीट दिया
  • टोपी पहनने पर उठाया सवाल
Uttar Pradesh jai-shri-ram Bike Rider md taz satish kumar
      
Advertisment