लाइक्स के नाम पर लोगों से 3700 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अभिनव मित्तल को लोगों ने नोएडा के एक होटल में पार्टी करते हुए पकड़ा है. बताया जा रहा है कि अभिनव मित्तल इस समय लखनऊ में बंद था. उत्तर प्रदेश पुलिस उसे पेशी के लिए दिल्ली लाई थी. पेशी के बाद अभिनव मित्तल नोएडा सेक्टर 121 में पुलिस वालों के संग पार्टी कर रहा था.
जो पुलिस उसे पेशी के लिए लाई थी. वह उसे घुमा रही थी. इस बात की खबर लगते ही लोग वहां मौके पर पहुंच गए और वीडियो बना लिया. वीडियो बनता देख पुलिस वाले हाथ जोड़ने लगे. इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस ने अभिनव को लखनऊ भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर ऊपर सवालिया निशान उठने लगे हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है.
कौन है अभिनव मित्तल
26 साल की उम्र में अनुभव मित्तल ने 3700 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी करके सबको चौंका दिया था. वह अपने ठगी के धंधे को और विस्तार देने वाला था. उसने दावा किया था कि वह फेसबुक की तर्ज पर भारत का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाएगा. कम खर्च और अधिक कमाई के चक्कर में लोगों ने लाखों रुपये लगा दिए.
बहुत से लोगों ने अपने पुरखों की कमाई को भी लगा दिया. तो किसी ने अपने पिता की पेंशन को भी लगा दिया. अभिनव एबलेज इंफो कंपनी में एक आईडी 57,700 रुपये में देता था. उसके बाद उस व्यक्ति को दो और लोगों को जोड़ना होता था. जिस पर अच्छा खासा कमीशन मिलता था.
Source : News Nation Bureau